शिमला: हिमाचल प्रदेश को पोषण अभियान के अंतर्गत तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश ये राष्ट्रीय पुरस्कार कन्वर्जेंस एवं कम्युनिटी मोबिलाईजेशन, आईसीडीएस-सीएएस और पोषण अभियान के अंतर्गत दिए गए हैं. प्रदेश को इन पुरस्कारों के तहत 2.25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई है.
बता दें कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान ये पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल को दिए. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक कृतिका कुलहारी और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे. ये पुरस्कार पोषण अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य, जिला, खण्ड और आंगनवाड़ी केन्द्रों को दिए गए हैं.
प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मंडी और किन्नौर जिला के कल्पा को कन्वर्जेंस पुरस्कार, शिमला शहरी खंड को पोषण अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय लीडरशि एवं कन्वर्जेंस पुरस्कार, जबकि इस अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार सोलन को मिला है. सोलन जिला को मिले पुरस्कार को उपायुक्त केसी चमन ने लिया.