हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के सोमवार को 170 नए मामले, सीएम जयराम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव - himachal cm corona positive

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 170 केस सामने आए हैं, साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,578 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,637 है, जबकि कोरोना से 246 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

himachal corona tracker
himachal corona tracker

By

Published : Oct 12, 2020, 10:21 PM IST

शिमला: हिमाचल में सोमवार को प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल में 2,637 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, सोमवार को प्रदेश में 170 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,578 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 219 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज हिमाचल में एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 246 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 14,670 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 162, चंबा में 91, हमीरपुर में 171, कांगड़ा में 299, किन्नौर में 18, कुल्लू में 330, लाहौल स्पीति में 72, मंडी में 448, शिमला में 343, सिरमौर में 155, सोलन में 384 और ऊना में 164 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

सोमवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस

बिलासपुर में 10, चंबा में 5, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 16, किन्नौर में 3, कुल्लू में 18, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 17, शिमला में 26, सिरमौर में 15, सोलन में 7 और ऊना में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,26,654 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,08,962 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 114 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकि है.

उधर, तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज यानि सोमवार को कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेना था. इसके अलावा कैबिनेट बैठक की तिथि भी तय की जानी थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद सोमवार सुबह उनके कोरोना सैंपल लिए गए जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अटल टनल के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संपर्क में भी आये हैं. ऐसे में अब पीएमओ तक कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढे़ं-अटल टनल से सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका गायब, भड़की कांग्रेस

ये भी पढे़ं-रामदास अठावले की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा: वेंचर केपिटल स्कीम का लाभ उठाएं युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details