हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अफसरशाही को ताश के पत्तों की तरह फेंट रही जयराम सरकार, प्रशासनिक तालमेल में कमी: राठौर - शिमला कांग्रेस

हिमाचल में सरकार की ओर से किए गए तबादलों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी तक प्रशासनिक पकड़ नहीं बना पाये है. राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग ने हालांकि पहले ही तबादले न करने के आदेश जारी किए थे. इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई थी.

Himachal congress president Kuldeep Rathour targeting ON himachal government
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 21, 2020, 6:49 PM IST

शिमलाःहिमाचल में सरकार की ओर से किए गए तबादलों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. जयराम सरकार पर चुनाव आयोग के आदेशों को दरकिनार कर अफसरों के तबादले करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी तक प्रशासनिक पकड़ नहीं बना पाये हैं.

सरकार में काबिल ओर सक्षम अफसरों को नकारा जा रहा है और काम करने के बजाय जयराम सरकार अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंटने का काम कर रही है, जिससे साफ होता है कि जयराम सरकार की अफसरों पर पकड़ ढीली हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग ने हालांकि पहले ही तबादले न करने के आदेश जारी किए थे. इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई थी, लेकिन सरकार ने पंचायत चुनावों को देखते हुए आधी रात को सात जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया है.

सरकार पंचायत चुनावों को प्रभावित करना चाहती है और ये सरकार चुनाव आयोग को कुछ मानती नही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्हों पर नहीं होते है, लेकिन पार्टी समर्थित उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना के समय लोगों की कोई मदद नहीं की है और इन चुनावों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, राठौर ने विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की ओर से किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की. साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय जब परीक्षाएं करवा सकता है, तो पीजी में प्रवेश परीक्षा क्यों नहीं करवा रहा है.

ये भी पढ़ें:आखिर कब तक ससुराल में जुल्म सहेंगी बेटियां, कब मिलेगा सम्मान ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details