हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब कांग्रेस ऑफिस में हर रोज लहराएगा तिरंगा, पीसीसी चीफ राठौर ने शुरू की नई परंपरा - हिमाचल प्रदेश कांग्रेस

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को नई परंपरा शुरू करते हुए कार्यालय के परिसर में ध्वजावरोहण किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब हर रोज तिरंगा कार्यालय में लहराया जाएगा.

himachal congress president

By

Published : Aug 16, 2019, 8:00 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अब हर रोज तिरंगा लहराया जाएगा. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को नई परंपरा शुरू करते हुए कार्यालय के परिसर में ध्वजावरोहण किया. कुलदीप राठौर ने हर रोज सूर्योदय के समय से तिरंगा फहराने और सूर्यास्त को उतराने के निर्देश दिए.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही उन्होंने कार्यालय में पार्टी का झंडा लगाने की ठान ली थी. उन्होंने कहा कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के बाद से प्रदेश कार्यलय में हर रोज देश का गोरव लहराएगा.

वीडियो रिपोर्ट


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली मुख्यालय में भी ये परंपरा है. इसी ध्वज के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने सर्वोच्च बलिदान दिए. उन्होंने कहा कि तिरंगा सब में जोश और उमंग भर देता है. पार्टी कार्यालय में प्रवेश करते ही कार्यकर्ता ध्वज से प्रेरित होंगे.

ये भी पढ़े- इस राज्य संग्रहालय में आज भी मौजूद है संविधान की हस्तलिखित प्रति, जानिए इसके रोचक तथ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details