हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत सचिव परीक्षा स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत - पंचायत सचिव की परीक्षा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए

पीसीसी चीफ ने कहा कि हिमाचल में भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग बना हुआ है. फिर सरकार को ऐसी क्या नौबत आन पड़ी है कि भर्ती को विवि प्रशासन के माध्यम से करवाया जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पक्षपातपूर्ण तरीके से निर्णय ले रहे हैं. दो दिन पूर्व यह पत्र लिखा जा चुका है, बावजूद इसके अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

कांग्रेस की पीसी
कांग्रेस की पीसी

By

Published : Oct 21, 2021, 6:12 PM IST

शिमला: पंचायत सचिव की परीक्षा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. चुनाव आयोग से कांग्रेस कमेटी ने पंचायत सचिव की लिखित परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्य निर्वाचान अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद इस परीक्षा को करवाया जाए. पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन पर भर्तियों में अनियमितता बरतने के आरोप पहले से लग रहे हैं. ऐसे में विवि प्रशासन को भर्ती का जिम्मा देना पूरी तरह गलत है.

राठौर ने कहा कि 239 पदों के लिए यह भर्ती हो रही है. इसके लिए 26,299 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. करोड़ों रुपये आवेदन फीस के नाम पर इकट्ठा किया गया है. महिला अभ्यर्थियों से आवेदन फीस नहीं ली जाती, जबकि विवि ने इस भर्ती के लिए जो आवेदन फॉर्म निकाला उसमें 1200 रुपये फीस ली गई है, जो सरासर अन्याय है.

वीडियो

पीसीसी चीफ ने कहा कि हिमाचल में भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग बना हुआ है. फिर सरकार को ऐसी क्या नौबत आन पड़ी है कि भर्ती को विवि प्रशासन के माध्यम से करवाया जा रहा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह पक्षपातपूर्ण तरीके से निर्णय ले रहे हैं. दो दिन पूर्व यह पत्र लिखा जा चुका है, बावजूद इसके अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

राठौर ने आरोप लगाया कि भाजपा असली मुद्दों से लोगों को भटकाने का प्रयास कर रही है. यह चुनाव मंहगाई और जनता के असली मुद्दों की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का इतिहास लोगों को बांटने वाला रहा है. डॉ. वाईएस परमार और वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांगना कांग्रेस का हक है. परमार ने हिमाचल को बनाया है और वीरभद्र ने हिमाचल को संवारा है. अर्की विस क्षेत्र में इन दिनों सड़कों की टारिंग का काम करवाया जा रहा है. वहां निम्न स्तर की टारिंग की जा रही है. जल शक्ति विभाग ने इतनी पाइपें खरीद दी है, जो अगले पांच सालों तक भी इस्तेमाल नहीं होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनिल शर्मा भाजपा के विधायक हैं. उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं. पार्टी में यदि वह आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. आश्रय शर्मा के चुनाव प्रचार पर पूछे सवाल पर राठौर ने कहा कि उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों खराब था. स्वास्थ्य लाभ लेकर वह वापस लौट आए हैं. वीरवार को उन्होंने मंडी में प्रचार किया है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने कसा तंज: मंडी जयराम की तो, सड़कें किसकी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details