शिमला:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(lok sabha speaker om birla) का आज जन्मदिन(lok sabha speaker om birla's birthday) है. लोकसभा अध्यक्ष(lok sabha speaker om birla) को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला सुबह से ही जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp national president jp nadda), हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) समेत कई दिग्गज नेताओं को ओम बिरला को जन्मदिन(lok sabha speaker om birla's birthday) की बधाई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp national president jp nadda) ने ट्वीट किया, ''माननीय लोकसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. देशहित को सर्वोपरि रखकर आपके द्वारा उठाए गए कदमों ने हमारे संसदीय लोकतंत्र को और समृद्ध किया है एवं लोकसभा के कामकाज में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.''