हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला: प्रदेश के सभी अग्निवीरों को सरकार देगी रोजगार - Himachal cabinet decision

अग्निपथ योजना पर बड़ा निर्णय लेते हुए हिमाचल कैबिनेट ने सभी अग्निवीरों को रोजगार देने का फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में काफी देर तक चली चर्चा (employment to all the Agniveer of HP) के बाद यह निर्णय लिया गया. मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त विपक्षी दल उन पर हो रही जांच से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस योजना के बारे में दुष्प्रचार कर अपने लाभ के लिए युवाओं का उपयोग कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है.

Himachal cabinet meeting
हिमाचल कैबिनेट बैठक

By

Published : Jun 25, 2022, 7:37 PM IST

शिमला: अग्निपथ योजना पर बड़ा निर्णय लेते हुए हिमाचल कैबिनेट ने (Himachal cabinet meeting) सभी अग्निवीरों को रोजगार देने का फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में काफी देर तक चली चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. कैबिनेट बैठक के (employment to all the Agniveer of HP) बाद ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल वीरों की भूमि है और यहां से बड़ी संख्या में युवक सेना में भर्ती होते हैं. ऐसे में अग्निवीर जो 4 साल तक देश की सेवा करेंगे उनको प्रदेश सरकार रोजगार देगी.

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए और सेना में सेवा के उनके उत्साह को देखते हुए इस योजना को पुरानी व्यवस्था के साथ एकीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के सपनों को पूरा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. इससे युवा सैन्य अनुशासन, प्रेरणा, कौशल और शारीरिक फिटनेस को आत्मसात कर सक्षम बन सकेंगे. इस योजना से बेहतरीन कौशल, प्रमाणन और डिप्लोमा, उच्चतर शिक्षा, क्रैडिट के माध्यम से वे आसानी से समाज से जुड़ने में सक्षम होंगे.

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर

उन्होंने कहा कि इस योजना से वर्षों के सैन्य प्रशिक्षण, टीम निर्माण क्षमता, लोकाचार और भाई-चारे की भावना वाले आत्मविश्वास से भरे बेहतर नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि सेवा के चार वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त अच्छा वित्तीय पैकेज युवाओं को अन्य नागरिकों की तुलना में अधिक व्यवस्थित एवं जिम्मेवार बनाएगा और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए कौशल संबंधी सर्टिफिकेट एवं क्रेडिट प्रदान किए जाएंगे.

मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त विपक्षी दल उन पर हो रही जांच से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस योजना के बारे में दुष्प्रचार कर अपने लाभ के लिए युवाओं का उपयोग कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अग्निपथ योजना के बारे में सटीक एवं तथ्यपूर्ण जानकारी के लिए वे सरकार एवं सेना की ओर से जारी सूचनाओं पर ही विश्वास करें. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं के बेहतर भविष्य और भारतीय सेना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई है.

ये भी पढ़ें:Himachal cabinet decisions: एक क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details