शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से (himachal assembly budget session)शुरू हो रहा है. बजट सत्र को लेकर दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आज विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक (all party meeting in shimla) बुलाई है. बजट सत्र से पहले आज बीजेपी विधायक दल की बैठक (himachal bjp legislature party meeting) होगी. बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शामिल हो सकते हैं. सीएम जयराम को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. सीएम जयराम आज हिमाचल वापिस आ सकते हैं. जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 7 बजे होटल पीटरहॉफ में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. जिसमें बजट सत्र को लेकर सरकार के रुख पर चर्चा की जाएगी.