शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश चुनाव संचालन समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नाहन से विधायक राजीव बिंदल करेंगे. यह समितियां चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही इन समितियों का गठन किया गया है और समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावों से संबंधित पूरा काम का काज यह दोनों को समितियां देखेंगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल और केंद्र सरकार दोनों ने एक बेहतरीन कार्य किया है भाजपा विकास के दम पर हिमाचल में फिर से सरकार बनाएगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल की चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है. आनंद शर्मा ने यह कदम कांग्रेस पार्टी में हुए अपमान के कारण उठाया है.