शिमला: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में (Swachh Survekshan 2021 Report) हिमाचल के प्रदर्शन में इस बार सुधार हुआ है. पिछले साल की तुलना में प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक पायदान ऊपर चढ़कर देश में पांचवां स्थान हासिल किया है. भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Ministry of Urban Development) द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार सौ से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में जहां हिमाचल 2020 के छठे और 2019 में 20वें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार भी नगर निगम शिमला (MC Shimla) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में नगर निगम शिमला पिछले साल के 65वें स्थान से इस बार 102वें पायदान पर जा पहुंचा है.
दूसरी ओर 25 हजार से कम आबादी वाले शहरों में स्मार्ट सिटी धर्मशाला (Smart City Dharamshala) ने बहुत ज्यादा सुधार करते हुए पिछले साल के 629 के मुकाबले इस बार 134वां स्थान हासिल कर प्रदेश भर में टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं, 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहरी स्थानीय निकायों में मंडी (Urban Local Bodies) नगर निगम की जोनल रैंकिंग (zonal ranking) 155 रही. 2020 के सर्वेक्षण में मंडी नगर निगम 172वें स्थान पर था.
ये भी पढ़ें:Uniform Distribution Program:रोटरी क्लब शिमला ने MC के 1100 सफाई कर्मचारियों को वितरित की वर्दी किट