हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Swachh Survekshan 2021: हिमाचल टॉप फाइव में, लेकिन शिमला 102वें पायदान पर - Solan city news

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की (Swachh Survekshan 2021) रिपोर्ट में हिमाचल के प्रदर्शन में इस बार सुधार हुआ है. पिछले साल की तुलना में प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक पायदान ऊपर चढ़कर देश में पांचवे स्थान हासिल किया है, लेकिन नगर निगम शिमला का (Municipal Corporation Shimla) प्रदर्शन इस बार बेहद निराशाजनक रहा है.

himachal bagged fifth position in swachh survekshan 2021 shimla at 102nd position
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हिमाचल टॉप फाइव में और शिमला 102वें पायदान पर

By

Published : Nov 20, 2021, 10:14 PM IST

शिमला: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में (Swachh Survekshan 2021 Report) हिमाचल के प्रदर्शन में इस बार सुधार हुआ है. पिछले साल की तुलना में प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक पायदान ऊपर चढ़कर देश में पांचवां स्थान हासिल किया है. भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय (Union Ministry of Urban Development) द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार सौ से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों में जहां हिमाचल 2020 के छठे और 2019 में 20वें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार भी नगर निगम शिमला (MC Shimla) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में नगर निगम शिमला पिछले साल के 65वें स्थान से इस बार 102वें पायदान पर जा पहुंचा है.

दूसरी ओर 25 हजार से कम आबादी वाले शहरों में स्मार्ट सिटी धर्मशाला (Smart City Dharamshala) ने बहुत ज्यादा सुधार करते हुए पिछले साल के 629 के मुकाबले इस बार 134वां स्थान हासिल कर प्रदेश भर में टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं, 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहरी स्थानीय निकायों में मंडी (Urban Local Bodies) नगर निगम की जोनल रैंकिंग (zonal ranking) 155 रही. 2020 के सर्वेक्षण में मंडी नगर निगम 172वें स्थान पर था.

ये भी पढ़ें:Uniform Distribution Program:रोटरी क्लब शिमला ने MC के 1100 सफाई कर्मचारियों को वितरित की वर्दी किट

वहीं, सोलन शहर ने पिछले (Solan city) साल 159 के मुकाबले इस बार एक पायदान पिछड़ते हुए 160वां स्थान पाया है. प्रदेश के सबसे फिसड्डी शहरों में बंजार, संतोषगढ़ और ठियोग रहा है. बंजार पिछले साल के 667वें स्थान से फिसलकर इस बार 698वें स्थान पर जा पहुंचा है, जबकि संतोषगढ़ पिछले साल 687 के मुकाबले इस बार 688वां स्थान रहा है. वहीं मनाली (Manali) ने पिछले साल के 477 रैंक को सुधारते हुए इस बार 410वां रैंक हासिल किया है.

इसके अलावा कुल्लू ने पिछले साल के 639वें रैंक के मुकाबले इस बार 556वां रैंक हासिल किया और भुंतर ने भी 91वें अंक का सुधार करते हुए पिछले साल के 610 के मुकाबले इस बार 519वां स्थान प्राप्त कर सुधार किया है.

ये भी पढ़ें:जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की सिफारिश पर हुई ट्रांसफर हिमाचल हाई कोर्ट ने की रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details