हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: इस बार सदन में गूंजेंगे एक हजार से अधिक सवाल, अब तक 775 प्रश्न आए - शिमला न्यूज

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में इस बार एक हजार से अधिक सवाल गूंजेंगे. तेरहवीं विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. अब तक 775 सवाल आ चुके हैं.

Himachal Assembly budget will start from 25 February
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Feb 23, 2020, 9:31 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में इस बार एक हजार से अधिक सवाल गूंजेंगे. तेरहवीं विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. अब तक 775 सवाल आ चुके हैं.

मुख्य रूप से इन्वेस्टर्स मीट, मिनी सचिवालय, पर्यटन, विभागों के रिक्त पदों, सडकों की खराब स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. विधानसभा सचिवालय में बजट सेशन से 20 दिन पहले तक प्रश्न आएंगे.

इससे साफ है कि पूछे जाने वाले सवालों की संख्या एक हजार से अधिक होगी. इस बार सेशन में कुल 22 बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 6 मार्च को पेश करेंगे.

सत्र का आरंभ 25 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगा. फिर अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. मुख्यमंत्री द्वारा 6 मार्च को बजट पेश करने के बाद 9 मार्च से 14 मार्च तक इस पर चर्चा होगी.

सेशन में 15 मार्च से 22 मार्च तक ब्रेक रहेगी. इससे पहले 26 फरवरी को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. सत्र में 23 मार्च से 27 मार्च तक बजट अनुमान की मांगों पर चर्चा चलेगी. दो बैठकें गैर सरकारी सदस्य कार्य के लिए निर्धारित की गई हैं.

कैबिनेट की मीटिंग 25 को

हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन की शुरूआत वाले दिन ही कैबिनेट की मीटिंग भी होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होगी. उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग होगी. इस दौरान विधानसभा में लाए जाने वाले संशोधनों पर चर्चा होगी इससे पहले सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होगी और उस पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. विधायक दल की बैठक में पूरे सत्र के दौरान सरकार की रणनीति पर विचार किया जाएगा. राजीव बिंदल के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा सदन के सिटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव होगा.

ये भी पढ़ेः नारकंडा में पहाड़ी से लुढ़की कार, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details