शिमला: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के घर सीबीआई की रेड को लेकर हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं. सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व भाजपा परेशान नजर आ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत उपयोग (cbi raids delhi deputy cm manish sisodia house) कर रही है.
हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर (Himachal AAP President Surjit Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) के बढ़ते वर्चस्व से सरकार परेशान हो गई है. दिल्ली की अच्छी शिक्षा व्यवस्था को लेकर अमेरिका की अखबार में खबर छपी है और मनीष सिसोदिया ने हिमाचल में आकर शिक्षा की पांच गारंटी दी. इसके बाद सरकार ने उन पर बदले की भावना से यह कार्रवाई की है.