शिमला: सामरिक महत्व वाली अटल टनल रोहतांग के आसपास फैली गंदगी (Garbage spread around Atal Tunnel Rohtang) को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने सख्ती दिखाई है. दुनिया में सबसे ऊंचाई वाली टनल के आसपास सैलानियों द्वारा गंदगी फैलाए जाने से जुड़ी खबर पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. अदालत ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव सहित कई अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने जिन अन्य अफसरों व संस्थाओं को नोटिस जारी किया है उनमें पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव, लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिला के डीसी, दीपक प्रोजेक्ट के अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर परिषद मनाली शामिल हैं.
मुख्य न्यायाधीश अमजद एहतेशाम सईद (Chief Justice Amjad Ehtesham Saeed) और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने ये नोटिस जारी किया है. मामले की सुनवाई अब 17 अगस्त को होगी. हाईकोर्ट के संज्ञान में आया था कि अटल टनल में आसपास कचरा फैला है. रोहतांग में इस टनल के बनने के बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक लाहौल घाटी व अटल टनल को देखने के लिए आ रहे हैं. अटल टनल के आसपास सैलानी भारी कचरा फैला रहे हैं. वहां गंदगी के ढेर लग गए हैं. हाईकोर्ट ने पीड़ा जताई कि गंदगी के ढेर से वहां का स्वच्छ पर्यावरण दूषित हो रहा है. अटल टनल के आसपास न तो पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान है और न ही पुरुषों व महिलाओं के लिए समुचित शौचालय बनाए गए हैं.