हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर वर्चुअल रैली में बोले CM जयराम, अनुसूचित जाति उप-योजना में 1,990 करोड़ रुपये आवंटित - अनुसूचित जाति उप-योजना

जयराम ठाकुर ने रविवार को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा संगठन पालमपुर की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज के अनुसूचित वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है.

jairam addressed palampur virtual rally
jairam addressed palampur virtual rally

By

Published : Jun 21, 2020, 10:16 PM IST

शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा संगठन पालमपुर की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने बताया कि सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत 1,990 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज के अनुसूचित वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, ताकि परिवार की कमजोर आर्थिकी के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित न हो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साल 2018-19 के दौरान प्रदेश के अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पेयजल सुविधा और कौशल विकास और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए 1,317.71 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

हिमाचल में 406 कोरोना पॉजिटिव हुए स्वस्थ

सीएम ने बताया कि प्रदेश में 662 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें 406 स्वस्थ हो चुके हैं और अब केवल 237 व्यक्ति उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार के समय रहते उठाए गए कदमों के कारण संभव हो पाया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि ने प्रधानमंत्री द्वारा समय रहते लिए गए निर्णय के कारण ही संभव हो पाया है कि कोरोना के कारण देश में 13,254 लोगों की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी के नियम की पालन करना चाहिए.

योग दिवस के मौके पर लोगों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि योग न केवल हमें शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है. उन्होंने कहा कि यह अनुशासित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

ये भी पढ़ें-वायरल वीडियो: सरकाघाट में सड़क विवाद को लेकर मारपीट, क्रॉस केस दर्ज

ये भी पढ़ें-दिल्ली से लौटे लोगों ने बढ़ाई सोलन जिला की मुश्किलें! 4 साल के बच्चे के साथ 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details