शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा संगठन पालमपुर की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने बताया कि सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत 1,990 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज के अनुसूचित वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, ताकि परिवार की कमजोर आर्थिकी के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित न हो.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साल 2018-19 के दौरान प्रदेश के अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पेयजल सुविधा और कौशल विकास और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए 1,317.71 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
हिमाचल में 406 कोरोना पॉजिटिव हुए स्वस्थ
सीएम ने बताया कि प्रदेश में 662 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें 406 स्वस्थ हो चुके हैं और अब केवल 237 व्यक्ति उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार के समय रहते उठाए गए कदमों के कारण संभव हो पाया है.