हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather Alert: हिमाचल में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम - हिमाचल में येलो अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले तीन दिन से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. जबकि रविवार तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Himachal) किया गया है. इस दौरान लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य हिस्सो में भारी बारिश होने की संभावना (Himachal Weather Update) जताई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather Alert
Himachal Weather Alert

By

Published : Sep 24, 2022, 6:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. पिछले तीन दिन से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर लगातार (Heavy rain continues in Himachal) जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. जबकि रविवार तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य हिस्सो में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली ने प्रदेश जनता को सावधानी बरतने का सुझाव (Himachal Weather Update) दिया है.

जनता से ऐसे स्थानों से दूर रहने का आग्रह किया गया है जो भूस्खलन संभावित हैं. वहीं, नदी-नालों से भी दूर रहने का सुझाव दिया गया है. शनिवार को शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड भी लौट आई है. शिमला विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटो से बारिश का दौर जारी है और अधिकतर हिस्सो में बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 दिन तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 25 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Himachal) (Heavy rain alert in himachal) किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक संदीप.

इस दौरान नदी नाले उफान पर रहने और लैंडस्लाइड होने की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला में तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि इस बार हिमाचल में मानसून के दौरान भारी नुकसान हुआ है. इस मानसून सीजन में अब तक 378 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 685 घायल हुए हैं. वहीं, मानसून के दौरान अब तक 2255.348 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान प्रदेश भर में हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के यलो अलर्ट के कारण आने वाले दिनों में नुकसान का आकलन और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें:आशा वर्कर बनने के लिए MBA, MSc और MA BEd डिग्री होल्डर्स भी कर रहे आवेदन, जानें कितनी है मासिक कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details