शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. पिछले तीन दिन से शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर लगातार (Heavy rain continues in Himachal) जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. जबकि रविवार तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लाहौल स्पीति को छोड़ कर अन्य हिस्सो में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली ने प्रदेश जनता को सावधानी बरतने का सुझाव (Himachal Weather Update) दिया है.
जनता से ऐसे स्थानों से दूर रहने का आग्रह किया गया है जो भूस्खलन संभावित हैं. वहीं, नदी-नालों से भी दूर रहने का सुझाव दिया गया है. शनिवार को शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड भी लौट आई है. शिमला विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटो से बारिश का दौर जारी है और अधिकतर हिस्सो में बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 दिन तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 25 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Himachal) (Heavy rain alert in himachal) किया गया है.