शिमला:प्रदेश में एंबुलेंस की खस्ता हालत चिंता का विषय बनी हुई है. आए दिन मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस सड़कों पर खराब हो रही है, जिसके कारण लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है. कठिन भोगौलिक परिस्थितियों वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल में लोगों को पहले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है और ऐसे में एंबुलेंस की खस्ता हालत से प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा ही एक मामला चंबा में सामने आया है जहां सोमवार को सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति को डलहौजी अस्पताल से चंबा के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यक्ति को चंबा अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस बनीखेत पहुंचने से पहले ही खराब हो गई. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद दूसरी एंबुलेंस के जरिए व्यक्ति को चंबा अस्पताल के लिए रवाना किया गया. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर सीएचसी बाथरी में जांच करवाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं सावधान! हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 382 नंबरों की हुई पहचान