हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, बोले- दूसरे राज्यों के मुकाबले हालात बेहतर - corona cases himachal

राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2834 पहुंच चुका है और कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों का मुकाबले हिमाचल में कोरोना की स्थिति बेहतर है.

Rajiv Saizal
राजीव सैजल

By

Published : Aug 6, 2020, 2:59 PM IST

शिमला: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बाकी राज्यों की तुलना में बेहतर बताया.

राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2834 पहुंच चुका है और कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों का मुकाबले हिमाचल में कोरोना की स्थिति बेहतर है. बाकी राज्यों के मुकाबले प्रदेश में कोरोना के कम मामले हैं.

वीडियो.

राजीव सैजल ने कहा कि जहां पूरे देश में मृत्यु दर 2.11% है. वहीं, प्रदेश में मृत्यु दर 0.42% है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना मामलों की संख्या हिमाचल प्रदेश से कई आगे है. वहीं, पड़ोसी राज्यों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा जिससे कोरोना का बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें:ज्वालामुखी में फंदे से लटकता हुआ मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details