हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फूड कमीशन के चेयरमैन से मारपीट करने वाले HAS अफसर को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत - राज्‍य खाद्य आयोग के अध्‍यक्ष

राज्‍य खाद्य आयोग के अध्‍यक्ष रमेश चंद गंगोत्रा और आयोग के सचिव केआर सैजल के बीच मारपीट के बाद अब एचएएस अधिकारी सैजल ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है. दिलचस्‍प यह है कि गंगोत्रा मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबियों में शुमार हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी सूत्रों के अनुसार गंगोत्रा ने सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपी एचएएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लेकिन अभी तक सीएम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अगर कोई कार्रवाई की है तो अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

himachal pradesh news
हिमाचल हाई कोर्ट (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 29, 2022, 9:30 PM IST

शिमला:राज्‍य खाद्य आयोग के अध्‍यक्ष रमेश चंद गंगोत्रा और आयोग के सचिव केआर सैजल के बीच मारपीट के बाद अब एचएएस अधिकारी सैजल ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है. न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने सैहजल द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर ये आदेश पारित किए और अभियोजन पक्ष से अगले बुधवार के लिए स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

इससे पहले शिकायतकर्ता गंगोत्रा ने छोटा शिमला पुलिस थाने में सैजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके अनुसार आरोप लगाया है कि वह बीते सोमवार को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय के कमरे में पहुंचे थे. जिसके करीब 10 मिनट बाद ही सचिव उनके कमरे में आ गए और मारपीट करने लगे. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया.

दिलचस्‍प यह है कि गंगोत्रा मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबियों में शुमार हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के करीबी सूत्रों के अनुसार गंगोत्रा ने सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात कर आरोपी एचएएस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लेकिन अभी तक सीएम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं कि गई है. अगर कोई कार्रवाई की है तो अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

दरअसल प्रदेश में अधिकारियों के बीच झगडे सुर्खियों में रहे हैं. कुछ अरसा पहले मुख्‍यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी और कुल्‍लू के तत्‍कालीन एसपी के बीच थप्पड़ और लात घूंसे चले थे. अधिकारियों में अनुशासन के नाम पर अजीबो गरीब कारनामे होते रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Maharashtra Political Crisis : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गुरुवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details