शिमला:सिरमौर जिले के गिरी पार को जनजातीय दर्जा दिलानें की कवायद लगभग मंजिल तक पहुंच गई है. हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद मुलाकात की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने साफ किया था (cm jairam thakur on haati community) कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के बीच अब कोई भी अड़चन नहीं है. जिसके बाद सिरमौर विकास मंच ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार का आभार जताया है.
शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सिरमौर विकास मंच (siramur vikas manch) और हाटी विकास मंच (haati vikas manch) के पदाधिकारियों ने करीब 6 दशक से चली आ रही इस मांग को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. सिरमौर विकास मंच ने कहा कि ये एक आंदोलन की जीत है जो कई दशकों तक चला और इसमें स्थानीय हाटी समुदाय (haati community) के लोगों, युवाओं, विधायकों, सांसदों से लेकर सरकार के तमाम नुमाइंदों की भागीदारी रही है. इसके लिए उन्होंने इस आंदोलन औऱ इस मांग को पूरा करने के लिए कोशिश करने वालों का आभार जताया है.