हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान - गुड़िया रेप और हत्या मामले में दोषी नीलू

फोटो
फोटो

By

Published : Jun 15, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:22 PM IST

12:11 June 15

गुड़िया रेप और हत्या मामले में 18 जून को सजा का ऐलान होगा. सीबीआई ने कोर्ट से दोषी नीलू को फांसी देने की मांग की है.

शिमला:गुड़िया रेप और हत्या मामले में फैसले की घड़ी अब नजदीक है. 18 जून को कोर्ट दोषी नीलू को सजा सुनाएगी. मंगलवार जिला सेशन कोर्ट चक्कर में दोषी नीलू को पेश किया गया. 

कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच सजा को लेकर बहस हुई. मामले में अगली तारीख 18 जून को रखी गई है. अब इसी दिन दोषी नीलू चिरानी की सजा पर सुनवाई होगा. गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था. 

घटना की टाइमलाइन

  • 4 जुलाई 2017- कोटखाई के हलाईला क्षेत्र से दसवीं की छात्रा गुड़िया लापता.
  • 5 जुलाई- रिश्तेदारों ने बिटिया की तलाश शुरू की.
  • 6 जुलाई- ऊपरी शिमला के जंगल में मिला शव, पुलिस ने की जांच आरंभ.
  • 7 जुलाई- पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई.
  • 10 जुलाई- जन आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने एसआइटी गठित की, आईजी जहूर जैदी को सौंपा जांच का जिम्मा.
  • 11 जुलाई- चार युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा.
  • 18 जुलाई- आधी रात को पुलिस हिरासत में एक कथित आरोपित की हत्या.
  • 19 जुलाई- हाईकोर्ट ने सीबीआई को दी जांच.
  • 22 जुलाई- सीबीआई ने दिल्ली में किए दो अलग-अलग मामले दर्ज.
  • 29 अगस्त- आईजी सहित आठ पुलिसकर्मी गिरफ्तार.
  • 16 नवंबर- पूर्व एसपी डीडब्लयू नेगी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार.
  • 25 नवंबर- सीबीआई ने की एसआईटी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.
  • 25 अप्रैल 2018- सीबीआई ने कोर्ट में फाइनल स्टेट्स रिपोर्ट पेश की.
  • 5 अप्रैल 2019- आईजी जहूर जैदी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत.
  • 18 अप्रैल 2019- पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को हाईकोर्ट से मिली जमानत

ये भी पढ़ें:पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्कर के घर से 4.845 किलोग्राम चरस और नकदी बरामद

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details