शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) की अध्यक्षता में आज यानी रविवार को राजभवन में विभिन्न सामाजिक (Social Organization) संगठनों के साथ विशेष विचार-विमर्श सत्र (Discussion Session) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रतिनिधियों का राजभवन में स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता ही हमारे राष्ट्र की पहचान है. समाज का नेतृत्व सामाजिक संगठन ही करते हैं क्योंकि उनकी बात ही समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचती है. ‘राजा’ को दण्ड देने का कार्य सामाजिक संगठन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबके मन में है और राष्ट्र निर्माण के लिए सभी प्रयत्नशील हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि भावी पीढ़ी के विकास के लिए संस्कार देने का काम सभी संगठन कर रहे हैं.
राज्यपाल ने कहा कि तकनीकी का उपयोग करके हम आपस में जुड़ सकते हैं ताकि एक दूसरे के कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकें. उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति हमें कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही है. यदि हम इस दिशा में नहीं बढ़ेंगे तो हम अपना नुकसान करेंगे.