शिमला : राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने मंगलवार को दिन भर अलग-अलग प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की. सबसे पहले नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की.
इसके उपरान्त प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने मोर्चा की महासचिव शीतल व्यास और वन्दना गुलेरिया के साथ राज्यपाल से भेंट की. उन्होंने राज्यपाल को महिला मोर्चा के बनाए हुए हैंडमेड मास्क भी भेंट किए. उन्होंने राज्यपाल को यह भी अवगत करवाया कि महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को लगभग 25 लाख मास्क वितरित किए हैं. महिला मोर्चा ने और 30 लाख मास्क बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा सेनिटाइजर वितरित करने के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के बारे में लोगों को जागरूक भी किया है.
राज्यपाल ने हैंडमेड मास्क बनाने के महिला मोर्चा के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र कि महिलाओं को सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथ धोने को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के बारे में शिक्षित करने का आग्रह किया. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि महिला मोर्चा के प्रयास भविष्य में भी इसी तरह से जारी रहेंगे.
वहीं, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के हिमाचल अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने राज्यपाल से भेंट की और उन्हें ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पत्रिका भी भेंट की. इस पत्रिका में प्रधानमंत्री की जनकल्याण योजनाओं और नये प्रयासों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, इन सभी के साथ में पीएमजेकेवाईपीपीए हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सचिव सुधा मेहता भी इस अवसर पर उपस्थित थीं.
ये भी पढ़ें :BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह