शिमलाःहिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने ‘महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध’ विषय को लेकर गुरुवार को राजभवन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान राज्यपाल ने शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बढ़ते साइबर अपराध को लेकर इन मामलों की जांच के लिए पुलिस विभाग में अलग साइबर अपराध विभाग स्थापित किया जाना चाहिए.
राज्यपाल ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध के मामले में प्रदेश के आंकड़ों पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि विभाग ने ऐसे अनेक प्रयास किए हैं जो इन अपराधों को रोकने में कारगर सिद्ध हुए हैं. उन्होंने पुलिस महानिदेशक की सराहना की कि एक अगस्त से प्रदेश के सभी पुलिस थानों में महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधियों के लिए 26 नम्बर रजिस्टर जारी किया है. ऐसा करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है और दूसरे राज्य इसका अनुसरण कर रहे हैं. उन्होंने इस नई पहल के लिए पुलिस महानिदेशक की प्रशंसा की.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध एक संवेदनशील मामला है, जिसे रोकने में पुलिस की भूमिका अहम है. राहत और पुनर्वास व जागरूकता का कार्य सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग व अन्य संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है. पुलिस को ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए कि अपराधी के मन में कानून का डर हो और उन्हें लगे कि वे अपराध करने के बाद बच नहीं सकते. उन्होंने कहा कि समाज का भी यह कर्तव्य है कि वह इस विषय में जागरूकता फैलाएं.
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में महिला अधिकारियों को प्रतिष्ठित जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और उनकी संख्या भी बढ़नी चाहिए ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं बेझिझक बता सकें. उन्होंने विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की अलग टीम गठित करने पर भी बल दिया. उन्होंने सभी संबंधित विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने और नियमित बैठकों के आयोजन पर जोर दिया.