शिमला: राज्य के हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े 20 हजार से अधिक दस्तकारों को ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म (e-commerce platform) उपलब्ध होगा. कारीगरों को उनके उत्पादों को ऑनलाइन मार्केट (online market) के माध्यम से बेचने के अवसर उपलब्ध होंगे. वहीं, उत्पादों के बेहतर दाम भी मिल सकेंगे. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने निगम और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ई-काॅमर्स कंपनी के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित के अवसर पर कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हिमाचली हस्तशिल्प और हथकरघा (Himachali Handicrafts and Handlooms) उत्पादों की न केवल राष्ट्रीय ( National), बल्कि अन्तरराष्ट्रीय बाजारों (international markets ) में भी उपलब्धता सुनिश्चित होगी. कोविड महामारी (covid pandemic) ने ग्रामीण कारीगरों और स्थानीय उत्पादकों की आर्थिकी को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन ब्रांड हिमाचल (Brand Himachal) को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा. इसके माध्यम से हिमाचली शिल्पकारों के तैयार किए जाने वाले उत्पाद विश्वभर के लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे. एक क्लिक (Click) के माध्यम से जहां हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध हथकरघा और हस्तशिल्प उपलब्ध होंगे. वहीं, स्थानीय कारीगरों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में भी सहायता मिलेगी.