शिमला: प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुआ और इसके बाद शुक्रवार को मतों की गणना की गई. पंचायतीराज चुनाव से पहले 389 नई पंचायतों का गठन किया गया था. अब प्रदेश में बनी नई पंचायतों के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए गए हैं. इस कार्य को एक महीने के भीतर पूरा करने को कहा गया है.
नए पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश
नई पंचायतों को सुचारु रूप से चलाने के लिए पंचायत भवन बनना जरूरी है. सरकार ने नई पंचायतों के पंचायत घर बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए हैं. बता दें कि नई बनी किसी भी पंचायत में पंचायत घर उपलब्ध नहीं है.