हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नए पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश, पहले चरण में जारी होंगे 5 लाख रुपये - हिमाचल में पंचायत चुनाव

पंचायतीराज चुनाव से पहले 389 नई पंचायतों का गठन किया गया था. अब प्रदेश में बनी नई पंचायतों के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार पहले चरण में भवन के निर्माण कार्य के लिए हर पंचायत को पांच लाख रुपये की धनराशि जारी की जाएगी. एक पंचायत भवन के निर्माण और उसमें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कम से कम 25 लाख रुपये तक की राशि खर्च होगी.

new panchayats in himachal
नए पंचायत भवन

By

Published : Jan 23, 2021, 2:52 PM IST

शिमला: प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुआ और इसके बाद शुक्रवार को मतों की गणना की गई. पंचायतीराज चुनाव से पहले 389 नई पंचायतों का गठन किया गया था. अब प्रदेश में बनी नई पंचायतों के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए गए हैं. इस कार्य को एक महीने के भीतर पूरा करने को कहा गया है.

नए पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश

नई पंचायतों को सुचारु रूप से चलाने के लिए पंचायत भवन बनना जरूरी है. सरकार ने नई पंचायतों के पंचायत घर बनाने के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए हैं. बता दें कि नई बनी किसी भी पंचायत में पंचायत घर उपलब्ध नहीं है.

पंचायतों को पहले चरण में जारी होंगे 5 लाख रुपये

जानकारी के अनुसार पहले चरण में भवन के निर्माण कार्य के लिए हर पंचायत को पांच लाख रुपये की धनराशि जारी की जाएगी. एक पंचायत भवन के निर्माण और उसमें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कम से कम 25 लाख रुपये तक की राशि खर्च होगी. फिलहाल प्रदेश में कुल 3615 पंचायतों में से 3226 में पंचायत घर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें:झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से CPIM समर्थित कविता कंटू बनीं जिला परिषद सदस्य, 13 वोटों से मिली जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details