शिमला:रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार (10 मार्च 2022) को सोने-चांदी का रेट (Gold and Silver Price Today) जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार 10 मार्च को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए है. आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, गुरुवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 52230 रुपये दर्ज़ की गई है. जो पिछले दिन 53141 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, चांदी का भाव 68837 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते पिछले दिन 70834 रुपये प्रति किलो था.
आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 51,990 प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 54,590 प्रति 10 ग्राम है. हिमाचल में चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. आज चांदी 776 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कैसे तय होती है सोने की कीमत: ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.