हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर की सांगला सड़क पर गिरा ग्लेशियर, 2 घंटों तक थमें रहे वाहनों के पहिए

जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. बुधवार को किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क पर ग्लेशियर गिरने से दो घंटों तक उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही.

glacier fell on sangla road in kinnaur
मार्ग बहाल करते PWD के कर्मी

By

Published : Jan 22, 2020, 11:22 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी के रुतुरंग सड़क पर पहाड़ी से दो स्थानों पर ग्लेशियर गिरने से दो घंटों के लिए सांगला संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल किया.

बता दें कि सांगला घाटी की पहाड़ियों से ये ग्लेशियर सफेद नदी की तरह उफान मारता हुआ पहाड़ी से सड़क पर गिरा. गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर वाहन नहीं थे और कुछ लोगों ने ग्लेशियर आते देख सावधानी बरती. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

वीडियो.

गौर रहे कि सांगला की सड़क चट्टानों के अंदर से होते हुए गुजरती है. जिसके चलते ग्लेशियर सीधे खाई में जा गिरा, लेकिन सड़क पर भी गलेशियर का काफी हिस्सा गिर गया था.

ये भी पढ़ें:24 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें

सांगला घाटी के सड़कों के आसपास और भी ग्लेशियर पॉइंट्स है, जहां जानमाल को भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details