शिमला/रामपुरः राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्र में आए दिन भारी बारिश व ओलावृष्टि हो रही है. बारिश और ओलावृष्टि से सेब की फसल व गुटलीदार फलों को भारी नुकसान हो रहा है. इसको देखते हुए उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित बागवानों को सुझाव दिया है कि किस तरह से सेब के बगीचों में छिड़काव का प्रयोग करना चाहिए.
उद्यान विकास अधिकारी बलवीर चौहान का कहना है कि सेब के पेड़ों पर बागवानों को ओलावृष्टि होने के अगले दिन पांच सौ निनको जैड या सौ ग्राम कार्बन डेटिंग दवाइयों को दो सौ लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. फिर चार-पांच दिन बाद दो सौ ग्राम बोरी कैसेड, पांच सौ ग्राम जिंक सल्फेट और दो सौ पचास ग्राम चूना को दो सौ लीटर पानी में मिलाकर इसका छीड़काव करें. पांच सौ ग्राम एग्रोमीन या एक किलोग्रम यूरीया दो सौ लिटर पानी में मिलाकर भी इसका छीड़काव कर सकते हैं.