शिमला: गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव के दस दिन के बाद रविवार को गणपति बप्पा की विदाई हो गई. श्री सिद्धिविनायक सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा मिडल बाजार में गणेश उत्सव पर दस दिनों तक भजन कीर्तन और पूजा अर्चना का आयोजन किया गया और अंतिम दिन अंतन चतुर्थी पर पूजा अर्चना हवन किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी भी पहुंची और पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. पूजा अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए सुन्नी ले जाया गया. जहां सतलुज में विदाई दी जाएगी. श्री सिद्धिविनायक सेवा मंडल ट्रस्ट के सदस्य राजकुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार गणेश उत्सव सादगी से मनाया गया. दस दिनों तक भजन कीर्तन किया गया.