शिमला: ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के बाहर खुले में बनाए गए एम्फीथिएटर में अब कलाकारों को कार्यक्रम करना आसान होगा. भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से इस एम्फीथिएटर की बुकिंग को लेकर नई प्राइस लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि अब कलाकार घंटों के हिसाब से ही एम्फीथिएटर की बुकिंग कर सकेंगे.
इससे पहले यह व्यवस्था ना होने के चलते भले ही आयोजन एक घंटे का होने के बावजूद पूरा किराया देना पड़ता था. ऐसे में युवा कलाकार किराया न देने की वजह से यहां कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाते थे. इसी बात को समझते हुए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने एम्फीथिएटर के किराये को घंटों के हिसाब से तय किया है. एम्फीथिएटर में जो भी कार्यक्रम किया जाता है उससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों का मनोरंजन होता है.
गेयटी एम्फीथिएटर की ग्रीष्मकालीन अप्रैल से अक्टूबर महीने तक की प्रति घंटा के हिसाब से 10 से 11 तक 300 रुपये, 11 से 12 बजे तक 300 रुपये, 12 से दोपहर 1 बजे तक 200 रुपये, 1 से 2 बजे तक 200, 2 से 3 बजे तक 300 रुपये, 3 से 4 बजे तक 400 रुपये, 4 से 7 बजे तक प्रति घंटा के हिसाब से 500 रुपये प्राइम टाइम के चलते तय की गई है. वहीं, 7 से 8 बजे तक का किराया 400 रुपये तय किया है.
ये भी पढ़ें: घोषणाओं में कैद स्वतंत्रता सेनानी का घर, जवाहर लाल नेहरू इन्हें बुलाते थे पहाड़ी गांधी
बता दें कि शीतकालीन दरों में नवंबर से मार्च तक 10 से 11 बजे तक 200 रुपये, 11 से 12 बजे तक 300 रुपये, 12 से दोपहर 1 बजे तक 300 रुपये, 1 से 2 बजे तक 400 रुपये, 2 से 5 बजे तक प्राइम टाइम के चलते प्रति घंटा के हिसाब से 500 रूपये, 5 से 6 बजे तक 300 रुपये, 6 से 7 बजे तक 200 रुपये और 7 से 8 बजे तक का 200 रुपये किराया तय किया गया है.