शिमला: नगर निगम शिमला इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ मिल कर काम करेगी. इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन हुआ है. शिमला पहुंचे वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद और अधिकारियों ने महापौर के साथ एमओयू साइन किया. उन्होंने शिमला की पेयजल योजना चुरट में म्युजियम बनाने की भी इच्छा जाहिर की है
अपने पांच दिन के दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया. वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद हरमन बांगर ने कहा कि शिमला शहर और वॉलवर हैमटन सिटी की भोगौलिक परिस्थितियों अलग है.