हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MC शिमला इंग्लैंड की हैमटन सिटी के साथ मिलकर करेगी काम, MoU हुआ साइन

इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ नगर निगम शिमला मिल कर काम करेगी. इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन हुआ है. अपने पांच दिन के दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया.

हैमटन सिटी और शिमला नगर निगम के बीच फ्रैंडशील एमओयू साइन

By

Published : Oct 25, 2019, 10:44 AM IST

शिमला: नगर निगम शिमला इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ मिल कर काम करेगी. इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन हुआ है. शिमला पहुंचे वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद और अधिकारियों ने महापौर के साथ एमओयू साइन किया. उन्होंने शिमला की पेयजल योजना चुरट में म्युजियम बनाने की भी इच्छा जाहिर की है

अपने पांच दिन के दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया. वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद हरमन बांगर ने कहा कि शिमला शहर और वॉलवर हैमटन सिटी की भोगौलिक परिस्थितियों अलग है.

पहाड़ी क्षेत्र में पानी और पार्किंग व्यवस्था करने और सफाई व्यवस्ता को चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन यहां पर नगर निगम लोगों को हर सुविधा दे रहा है. अपने दौरे के दौरान बहुत कुछ सीखा है और दोनो शहरों में मेलजोल बना रहे इसके लिए फ्रैंडशील पत्र साइन किया है.

हैमटन सिटी और शिमला नगर निगम के बीच फ्रैंडशील एमओयू साइन

वहीं, नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों को पार्किंग पेयजल योजनाओं के साथ साथ सफाई व्यवस्था से अवगत करवाया गया है. उन्होंने मेल जोल बनाए रखने के लिए एमओयू साइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details