हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, 3 घायल - किन्नौर में सड़क हादसा

जनजातीय जिला किन्नौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां सांगल-खरोगला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 5, 2020, 8:10 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां सांगल-खरोगला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.

मृतकों में अंशुमन पुत्र नंद किशोर(20 वर्ष), ओमकृष्ण पुत्र इंद्र दिवन (19 वर्ष), सिकन्दर पुत्र बलराज सिंह (20 वर्ष) शामिल है. ये सभी सांगला गांव के ही रहने वाले थे. मौके पर ही सभी की मौत हो गई, जबकि एक युवक की मौत CHC सांगला में हुई है. युवक की पहचान आदेश, पुत्र देव चंदर उम्र 20 साल, गांव बोनिग्सारिंग के तौर पर हुई है.

जबकि हादसे में घायल तीन लोग पारस, पुत्र ओंकार सिंह उम्र 20 वर्ष, अंकित पुत्र सुरेंदर चौहान( 19 वर्ष), निकेश पुत्र संजय उम्र 19 वर्ष को CHC सांगला में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात MGMC रामपुर खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है. इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details