शिमला:हिमाचल में बीते दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की रात शिमला के कुफरी (fresh snowfall in Kufri) और छराबड़ा (fresh snowfall in Chhabra) में करीब चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. हालांकि, गुरुवार की सुबह मौसम साफ हो गया. बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई (Traffic stalled due to snowfall) है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग सुबह से ही सड़क से बर्फ हटाने के काम मे जुट गया है. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकेगी. बर्फ के चलते सड़को पर फिसलन बढ़ गई है. फिलहाल शिमला से कुफरी की तरह वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से आज भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई थी, लेकिन शिमला में सुबह से ही धूप खिली है और मौसम बिल्कुल साफ हो गया है.