हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का BJP की सदस्यता से इस्तीफा - ठियोग नगर परिषद

ठियोग नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष वंदना सूद ओर उपाध्यक्ष अनिल कुमार का बीजेपी की सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. दोनों ने अपने व्यक्तिगत कारणों को इस्तीफे की वजह बताया है.

Former president and vice president of Theog MC resign BJP membership
ठियोग नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा

By

Published : Jun 9, 2020, 9:45 PM IST

ठियोगः नगर परिषद ठियोग मेंं बीजेपी नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान के बीच मंगलवार को ठियोग नगर परिषद की पूर्व में रही अध्यक्ष वंदना सूद और उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

मंगलवार को जारी किए गए एक पत्र के जरिये उन्होंने ठियोग बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है. जिसमें दोनों ने अपने व्यक्तिगत कारणों को इस्तीफे की वजह बताया है और इसमें पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को जारी रखने की बात कही गई है.


आपको बता दें कि वंदना सूद और अनिल कुमार ने 27 फरवरी को नगर परिषद की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ये दोनों पद खाली चल रहे थे और बीते रोज ही एसडीएम की अध्यक्षता में इस पद के लिए चुनाव हुए थे, लेकिन कोरम पूरा न होने के चलते ये चुनाव पूरे नहीं हो पाए थे. जोकि अब 10 जून को दोबारा होने थे, लेकिन इसी बीच दोनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, जिसके बाद कल होने वाले चुनाव में फिर से कोई सियासी घमासान होने के आसार दिख रहे हैं.

वहीं, चुनाव को लेकर एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने फिर से अधिसूचना जारी कर नगर परिषद ठियोग के 7 पार्षदों को 20 जून को होने वाले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आने के लिए पत्र जारी किया है, जिससे इन पदों के चुनाव किये जायें और पिछले 4 माह से खाली चल रहे इन दोनों पदों को भरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details