ठियोगः नगर परिषद ठियोग मेंं बीजेपी नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान के बीच मंगलवार को ठियोग नगर परिषद की पूर्व में रही अध्यक्ष वंदना सूद और उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
ठियोग नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का BJP की सदस्यता से इस्तीफा - ठियोग नगर परिषद
ठियोग नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष वंदना सूद ओर उपाध्यक्ष अनिल कुमार का बीजेपी की सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. दोनों ने अपने व्यक्तिगत कारणों को इस्तीफे की वजह बताया है.
मंगलवार को जारी किए गए एक पत्र के जरिये उन्होंने ठियोग बीजेपी के मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है. जिसमें दोनों ने अपने व्यक्तिगत कारणों को इस्तीफे की वजह बताया है और इसमें पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को जारी रखने की बात कही गई है.
आपको बता दें कि वंदना सूद और अनिल कुमार ने 27 फरवरी को नगर परिषद की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ये दोनों पद खाली चल रहे थे और बीते रोज ही एसडीएम की अध्यक्षता में इस पद के लिए चुनाव हुए थे, लेकिन कोरम पूरा न होने के चलते ये चुनाव पूरे नहीं हो पाए थे. जोकि अब 10 जून को दोबारा होने थे, लेकिन इसी बीच दोनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, जिसके बाद कल होने वाले चुनाव में फिर से कोई सियासी घमासान होने के आसार दिख रहे हैं.
वहीं, चुनाव को लेकर एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने फिर से अधिसूचना जारी कर नगर परिषद ठियोग के 7 पार्षदों को 20 जून को होने वाले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आने के लिए पत्र जारी किया है, जिससे इन पदों के चुनाव किये जायें और पिछले 4 माह से खाली चल रहे इन दोनों पदों को भरा जाएगा.