शिमला:राजधानी शिमला में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन बंदरों के काटने के मामले अस्पताल में आ रहे हैं. वहीं, अब लोग मंत्री के पास पहुंचकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार (Monkey terror in Shimla) लगा रहे हैं. शुक्रवार को छोटा शिमला पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास पूर्व पार्षद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे और छोटा शिमला समेत शहर भर में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई.
पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान (Former councillor Surender Chauhan) का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों ने आम लोगों का चलना भी मुश्किल कर दिया है. घर पर भी लोग सुरक्षित नहीं है. बंदरों का आतंक इतना ज्यादा हो गया है कि राह चलते लोगों से बंदर सामान छीन रहे हैं. वहीं, स्कूली बच्चों को भी (Monkey terror in Shimla) बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में बंदर कब काटने पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. पूर्व पार्षद ने कहा कि कई बार नगर निगम को इस बारे में अवगत करवा चुके हैं और समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन ये समस्या जस की तस बनी हुई है.