किन्नौर:जिला किन्नौर में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, आज भारी बारिश के चलते जिले के कई छोटे बड़े नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया. ऐसे ही कुछ जिले के रुंनंग नाले में भी देखने को (Flood in Runang Nala) मिला. जहां भारी बारिश के चलते अचानक जलस्तर बढ़ने से सड़क पर मलबा आ गया. वहीं, सड़क पर आए मलबे के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो (NH 5 in kinnaur Blocked) गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
जिले में बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है और लोगो को नदी नालों के समीप जाने से सख्त मनाही की है. जिले के रुंनंग नाले में बाढ़ आने से किसी के जानमाल के नुकसान की सुचना नहीं है. लेकिन बाढ़ के चलते नाले के आसपास की भूमि का कटाव हुआ है. अगर इसी प्रकार बारिश जारी रही तो राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.