हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में भारी बारिश के चलते रुंनंग नाले में आई बाढ़, सड़क पर आया मलबा, NH-5 अवरुद्ध - उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिकट

किन्नौर में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, आज भारी बारिश के चलते जिले के कई छोटे बड़े नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया. ऐसे ही कुछ जिले के रुंनंग नाले में भी देखने को (Flood in Runang Nala) मिला. जहां भारी बारिश के चलते अचानक जलस्तर बढ़ने से सड़क पर मलबा आ गया. वहीं, सड़क पर आए मलबे के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो (NH 5 in kinnaur Blocked) गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर में बाढ़
किन्नौर में बाढ़

By

Published : Sep 25, 2022, 8:27 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, आज भारी बारिश के चलते जिले के कई छोटे बड़े नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया. ऐसे ही कुछ जिले के रुंनंग नाले में भी देखने को (Flood in Runang Nala) मिला. जहां भारी बारिश के चलते अचानक जलस्तर बढ़ने से सड़क पर मलबा आ गया. वहीं, सड़क पर आए मलबे के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो (NH 5 in kinnaur Blocked) गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

जिले में बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है और लोगो को नदी नालों के समीप जाने से सख्त मनाही की है. जिले के रुंनंग नाले में बाढ़ आने से किसी के जानमाल के नुकसान की सुचना नहीं है. लेकिन बाढ़ के चलते नाले के आसपास की भूमि का कटाव हुआ है. अगर इसी प्रकार बारिश जारी रही तो राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq ) ने जिले के लोगों को बारिश के दौरान सफर न करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि जिले में इन दिनों पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटक जिन स्थानों पर हैं, बारिश के दौरान वहीं रूके और बेवजह सफर करने से बचें. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल हो जाता है, उसके बाद ही लोग सफर पर निकलें, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि आपातकाल की स्थिति में लोग जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़, 3 लोग बहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details