शिमला: नियमित हवाई उड़ानों के लिए 2012 से बंद शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट अब जल्द शुरू होने जा रहा है. यहां 6 सितंबर से दिल्ली से शिमला के लिए उड़ानें (Delhi to Shimla flights) दोबारा शुरू करने के लिए एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का उपयोग किया जाएगा और शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला से भी जोड़ा जाएगा.
शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Shimla Jubbarhatti Airport) में बड़े विमानों को भी लैंडिंग नहीं हो रही है. यहां हवाई पट्टी का विस्तार किया गया है. राज्य सरकार चाहती है कि जुलाई से यहां से हवाई उड़ानें नियमित तौर पर शुरू हो जाएं, लेकिन इसके आसार नहीं दिखते. यहां हवाई पट्टी के विस्तार पर सौ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जुब्बड़हट्टी में अब हवाई पट्टी 1189 मीटर की गई है.
पीएम मोदी ने 2017 में की थी उड़ान योजना की शुरुआत: गौरतलब है कि इसी हवाई अड्डे से पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 में उड़ान योजना शुरू की थी. यहां पूर्व में 75 करोड़ रुपये के वाइबल गैप फंडिंग को लेकर मामला लटका रहा था. हाईकोर्ट में एक याचिका में अदालत से सरकार को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट शुरू (Flight service in Himachal) करने के आदेश जारी करने को कहा गया था. बाद में हवाई पट्टी के विस्तार का मामला आ गया. अभी यहां सिर्फ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती है. यदि बड़े विमान उतरें तो पर्यटन को अपार लाभ होगा. दिल्ली से यहां की दूरी महज 55 मिनट में तय होगी. यहां से सेवाएं शुरू होने पर सालाना अकेले दिल्ली से शिमला दस लाख से अधिक सैलानियों की आमद होगी.