किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर(tribal district kinnaur) के रिकांगपिओ में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले(state level craft fair) का आयोजन किया गया. मेले में जनजातीय समुदाय(tribal community) के लोगों ने प्रदर्शनी लगाई. हालांकि मेले के दौरान सही से कारोबार नहीं होने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है.
कांनम गांव के निवासी नव नेगी ने कहा कि राज्यस्तरीय क्राफ्ट मेला(state level craft fair) पूरी तरह फीका नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों में उनका किसी भी प्रकार से अच्छा व्यापार(business) नहीं हुआ है. प्रशासन की ओर से क्राफ्ट मेले का आयोजन(craft fair organized) नवंबर माह में करवाया गया है. जिला में लोग पारम्परिक चीजों को शादियों के सीजन(wedding season) में खरीदते हैं. अब शादी का सीजन खत्म(wedding season end) हो चुका है और शादी के सीजन खत्म होने के बाद मेले का आयोजन किया गया है. जिसके चलते इस मेले में लोग खरीददारी नहीं कर रहे हैं.