हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल से शुरू हुआ फिट इंडिया मूवमेंट,  CM जयराम ने कही ये बात - Fit India Movement in himachal

हिमाचल प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल से की गई. उन्होंने कहा कि इस अभियान को वीडियो के माध्यम से स्कूलों में भी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 29, 2019, 2:55 PM IST

शिमला: खेल दिवस और हॉकी के विख्यात खिलाड़ी ध्यानचंद के जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत दिल्ली के आईजीआई खेल मैदान से की. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल से की गई.

बता दें कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करने का उद्देश्य पूरे देशवासियों को स्वस्थ और स्वास्थ के प्रति जागरुक करना है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले भी 21 जून कों दुनिया भर में योग को अंतराष्टीय योग दिवस मनाने की मुहिम को सफल बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभियान के दौरान कहा कि फिटनेस, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की शर्त है. व्यायाम से व्यक्ति को स्वास्थ्य, शक्ति आयु और सुख की प्राप्ति होती है.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को लेकर प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि लोग फिट रहें और पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सकें. उन्होंने कहा कि लोग अपनी कामकाजी जिंदगी में फिटनेस की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर इस अभियान को वीडियो के माध्यम से स्कूलों में भी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details