किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में मंगलवार को राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई. इसका शुभारंभ देश के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय मास्टर श्याम सरन नेगी ने उत्साह और प्रसन्नता के साथ किया. राममंदिर के निर्माण के लिए श्याम सरन नेगी ने अंशदान भी किया है. हालांकि राममंदिर के निर्माण के लिए दान की गई राशि को गुप्त रखा गया है.
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत
मास्टर श्याम सरन नेगी ने राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उन्हें राम काज में सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने समस्त देशवासियों से राम मंदिर निर्माण के लिए इच्छा अनुसार निधि समर्पण कर योगदान करने की अपील की है.