हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बढ़ती गर्मी से दहक उठे जंगल, तारा देवी और अनाडेल के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख - Tara Devi Shimla

शिमला के तारा देवी में जंगल (Fire In Tara Devi Forest) और अनाडेल के जंगल में (Fire In Annadale Forest) भी आग लगने का मामला सामने आया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें मुस्तैद हैं लेकिन कई ऐसी भी जगह हैं जहां दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती.

fire in shimla forest
शिमला के जंगलों में आग

By

Published : Apr 22, 2022, 10:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं. राजधानी शिमला के आसपास के जंगलों की बात करें तो यहां भी आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. आग से धधक रहे है. शिमला के तारा देवी में (Fire In Tara Devi Forest) जंगल और अनाडेल के जंगल में भी (Fire In Annadale Forest) आग लगने का मामला सामने आया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें मुस्तैद हैं लेकिन कई ऐसी भी जगह हैं जहां दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती. जिस वजह से विभागीय टीम को आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है.

बता दें कि गर्मियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश में करोड़ों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है. कई जीव जंतु अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कई जगह दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में जंगल में आग लगने से बहुत नुकसान होता है.

ये भी पढ़ें:सोलन: बढ़ती गर्मी से आग लगने का सिलसिला शुरू, कुमारहट्टी में दहक उठा जंगल

ABOUT THE AUTHOR

...view details