हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मौसम साफ होते ही रामपुर के जंगलों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्क्त के बाद पाया काबू

रामपुर के जंगलों में आग ने भयंकर रूप धारण किया. मौके पर आई फायर ब्रिगेड, स्थानीय लोगों व बाहरी राज्यों के मजदूरों ने कई घंटो तक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire broke out in rampur
fire broke out in rampur

By

Published : Jan 27, 2020, 4:12 PM IST

रामपुरः राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आना शुरू हो गई है. रामपुर के जंगलों में आग ने भयंकर रूप धारण किया. मौके पर आई फायर ब्रिगेड, स्थानीय लोगों व बाहरी राज्यों के मजदूरों ने कई घंटों तक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

लोगों का कहना है कि अगर समय पर आग को नहीं बुझाया जाता तो हेलीपैड स्थित लोक निर्माण विभाग के अस्थाई स्टोर में तारकोल समेत करोड़ों के सामान को नुकसान पहुंच सकता था. स्थनीय लोगों ने कहा कि वन विभाग की ओर से आग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.

वीडियो.

लोगों ने कहा कि आए दिन होने वाली आग की घटनाओं से वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है. स्थानीय नागरिक अभिनव शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने जंगल की आग को देखा तो वे अन्य लोगों के साथ आग को बुझाने के लिए निकले. वहीं, इस बारे डीएफओ रामपुर ने कोई टिप्पणी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: तिब्बत की निर्वासित सरकार ने चीन को दिखाया आइना, तिरंगा फहराकर मनाया रिपब्लिक डे

ABOUT THE AUTHOR

...view details