रामपुरः राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आना शुरू हो गई है. रामपुर के जंगलों में आग ने भयंकर रूप धारण किया. मौके पर आई फायर ब्रिगेड, स्थानीय लोगों व बाहरी राज्यों के मजदूरों ने कई घंटों तक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लोगों का कहना है कि अगर समय पर आग को नहीं बुझाया जाता तो हेलीपैड स्थित लोक निर्माण विभाग के अस्थाई स्टोर में तारकोल समेत करोड़ों के सामान को नुकसान पहुंच सकता था. स्थनीय लोगों ने कहा कि वन विभाग की ओर से आग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.