शिमला:राजधानी शिमला के समीप जुन्गा में शुक्रवार रात एक भवन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी. मामले की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी घटना भी हो सकती थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात जुन्गा बाजार में सुनील गुप्ता के 4 मंजिला मकान के एटिक में लगी आग से फर्नीचर व अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है. एटिक में बने मन्दिर के ज्योति से आग भड़की. लोगों ने जब धुंआ और आग की लपटें उठती हुई देखी तो अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी.