शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने पर एक महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला हाल ही इंग्लैंड से लौटी थी. इस बीच महिला ने पुलिस से अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. महिला पर छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला कमला नेहरू अस्पताल (KNH) के समीप रहती है. महिला खुद भी एक सेवानिवृत डॉक्टर है. वह बीते 15 मार्च को इंग्लैंड से वापिस भारत लौटी हैं. महिला के बारे में सूचना मिलते ही सीआईडी की टीम उनके घर पहुंची और अपनी जानकारी 104 पर बताने को कहा.
इसके बाद महिला के खिलाफ छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. महिला को आईजीएमसी में चेकअप के बाद आइसोलेशन में जाने की सलाह दी गई थी. अब निर्देशों के उल्लंघन पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.