हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Coronavirus: इंग्लैंड से शिमला लौटी महिला ने छुपाई जानकारी, FIR दर्ज - Himachal

शिमला में कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने पर एक महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला हाल ही इंग्लैंड से लौटी थी. इस बीच महिला ने पुलिस से अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. महिला पर छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

FIR against woman in shimla
इंग्लैंड से शिमला लौटी महिला ने छुपाई जानकारी

By

Published : Mar 26, 2020, 5:41 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने पर एक महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला हाल ही इंग्लैंड से लौटी थी. इस बीच महिला ने पुलिस से अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. महिला पर छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला कमला नेहरू अस्पताल (KNH) के समीप रहती है. महिला खुद भी एक सेवानिवृत डॉक्टर है. वह बीते 15 मार्च को इंग्लैंड से वापिस भारत लौटी हैं. महिला के बारे में सूचना मिलते ही सीआईडी की टीम उनके घर पहुंची और अपनी जानकारी 104 पर बताने को कहा.

इसके बाद महिला के खिलाफ छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. महिला को आईजीएमसी में चेकअप के बाद आइसोलेशन में जाने की सलाह दी गई थी. अब निर्देशों के उल्लंघन पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, रोहड़ू में भी एक क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर दपंति पर भी केस दर्ज किया गया है. ये हाल ही में इंडोनेशिया की यात्रा से लौटे हैं. पुलिस ने बुधवार को प्रशासन की एडवाइजरी का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है की सरकार के निर्देशों के बाद भी लोग विदेश से वापिस आने के बाद अपनी पहचान छुपा रहे हैं. जबकि सख्त निर्देश हैं कि बाहर से आने वाले व्यक्ति अपनी कोरोना की जांच करवाएं. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंःसोलन में कर्फ्यू के दौरान कंपनी को काम कराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details