शिमला:इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शिमला 2022 (International Film Festival in Shimla 2022) के आठवें संस्करण के लिए फिल्मों की एंट्री आमंत्रित की गई है. यह एंट्री फीचर फिल्म, डाक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म और एनीमेशन फिल्म के लिए, अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के लिए आमंत्रित की गई हैं. फिल्मों की एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 20 जून 2022 है. फिल्मकार फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट पर सीधे अप्लाई कर सकते हैं या फिल्म सबमिशन पोर्टल फ्रीवे के माध्यम से अपनी फिल्म का लिंक सबमिट कर सकते हैं. फेस्टिवल डॉयरेक्टर पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में बहुत सारे फिल्मकार लगातार फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं और अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए चुनौतियों से जूझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल फिल्मकारों को उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग (Film screening in shimla) के लिए उचित मंच प्रदान करता है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में फिल्म क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियां प्रतिवर्ष हिस्सा लेती हैं और हमें उम्मीद है की इस बार भी कई बड़े फिल्मकार देश विदेश से इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने आएंगे. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला की लोकप्रियता दुनिआ भर में बढ़ी है.