हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एचपीयू में छात्रों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे - Himachal Hindi News

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लॉ कैंपस में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे (STUDENTS FIGHT IN HPU SHIMLA) चले हैं. इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए. हालांकि दोनों गुटों के बीच किस बात पर झड़प हुई इसका पता नहीं लग सका है. यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी के बीच मारपीट (FIGHT BETWEEN SFI AND ABVP) का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

FIGHT BETWEEN SFI AND ABVP
फोटो.

By

Published : Dec 21, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 4:08 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला स्थितहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में एक बार फिर दो छात्र गुटों में मारपीट (STUDENTS FIGHT IN HPU SHIMLA) हुई है. मंगलवार की सुबह लॉ विभाग के बाहर अचानक एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं (FIGHT BETWEEN SFI AND ABVP) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस लड़ाई में तब्दील हो गई. दोनों ओर से एक दूसरे पर डंडे, लात घूसे चलने लगे. इस झड़प में कई छात्रों के घायल होने की सूचना है.

एसएफआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह लॉ डिपार्टमेंट से बाहर आ रहे थे तभी एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उनके 5 कर्यकर्ता घायल हो गए हैं.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. वीडियो में छात्र खुलेआम लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में झड़प के कारणों का पता नहीं चल पाया है. झगड़े की शुरुआत लॉ विभाग के प्रांगण में हुई. विश्वविद्यालय में हुई इस झड़प के बाद कैंपस में महौल तनावपूर्ण हो गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदेश विश्वविद्यालय में तैनात कर दिया गया है.

छात्र गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. वायरल विडियो में छात्र खुलआम लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार झड़प में 5 छात्र घायल हुए हैं. वहीं, एसपी डॉ मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में एसएफआई और एबीवीपी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

Last Updated : Dec 21, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details