हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फादर्स डे स्पेशल: पहाड़ जैसा पिता वीरभद्र का राजनीतिक कद, विक्रमादित्य को कदम-दर-कदम सीखने होंगे सत्ता के सूत्र

वीरभद्र सिंह के कद के आसपास पहुंचना अभी विक्रमादित्य सिंह के लिए सपने जैसा है, लेकिन पिता के मार्गदर्शन में वे राजनीति की ए बी सी सीखते-सीखते जेड तक की सफल पारी खेल सकते हैं. वंशवाद से इतर इस जोड़ी को फादर्स डे के संदर्भ में देखना चाहिए.

पिता वीरभद्र सिंह के साथ विक्रमादित्य सिंह.

By

Published : Jun 16, 2019, 12:02 AM IST

शिमला: दो साल पहले सर्दियों के मौसम की बात है. हिमाचल की सत्ता पहाड़ की राजनीति के राजा कहे जाने वाले वीरभद्र सिंह के हाथ में थी. वे छठी दफा हिमाचल के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए थे. हिमाचल में विधानसभा चुनाव दस्तक देने वाले थे. ठीक उसी समय शिमला में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र शिमला (ग्रामीण) से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के लिए आया था. शुक्रवार 27 जनवरी 2017 की सर्द शाम को समर्थकों के बीच वीरभद्र सिंह ने अचानक से एक बात कहकर गर्मी ला दी. वीरभद्र सिंह समर्थकों से बोले-यदि आप इजाजत दें तो शिमला (ग्रामीण)से विक्रमादित्य सिंह को चुनाव लड़वाना चाहता हूं.

विक्रमादित्य सिंह और वीरभद्र सिंह.

वीरभद्र के इतना कहते ही ओक ओवर का वह कक्ष तालियों से गूंज उठा. दरअसल, इन्हीं तालियों की गडगड़ाहट ने ये संकेत दे दिया था कि पिता वीरभद्र सिंह अपनी विरासत बेटे विक्रमादित्य सिंह को सौंपने की तैयारी कर चुके हैं. बाद में विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे और पहली बार विधायक बनें. वीरभद्र सिंह ने खुद के लिए अर्की सीट चुनी. अर्की में दस साल से भाजपा का डंका बज रहा था. इसे वीरभद्र सिंह के राजनीतिक कद का कमाल ही कहा जाएगा कि वे अर्की सीट से चुनाव जीत गए. इस तरह मौजूदा विधानसभा में पिता वीरभद्र सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह दोनों विधायक के तौर पर हैं. फादर्स डे पर पिता-पुत्र की इस राजनीतिक जोड़ी को समझना रोचक होगा.

विक्रमादित्य सिंह और वीरभद्र सिंह.

वीरभद्र सिंह का हिमाचल की राजनीति में जो स्थान है, वो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. ये सही है कि वीरभद्र सिंह के कद के आसपास पहुंचना अभी विक्रमादित्य सिंह के लिए सपने जैसा है, लेकिन पिता के मार्गदर्शन में वे राजनीति की ए बी सी सीखते-सीखते जेड तक की सफल पारी खेल सकते हैं. वंशवाद से इतर इस जोड़ी को फादर्स डे के संदर्भ में देखना चाहिए. समय और उम्र से उपजी परिस्थितियां इशारा कर रही हैं कि वीरभद्र सिंह अब अधिक सक्रिय नहीं रहेंगे. ऐसे में उनके पास बेटे विक्रमादित्य को स्थापित करने के लिए शानदार अवसर है. अपने पांच दशक के राजनीतिक जीवन में कमाई अनुभव की पूंजी वे बेटे विक्रमादित्य सिंह के चेतन और अवचेतन में ट्रांस्फर करने में जुटे हैं. राजनीति के दांव-पेच की एक-एक कड़ी से वे विक्रमादित्य को लैस कर रहे हैं. कैसे सत्ता के साथ कदमताल करनी है और कैसे विरोधियों के दांव की काट निकालनी है, इसे वीरभद्र सिंह से बेहतर भला कौन जान सकता है.

परिवार के साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह.

विक्रमादित्य सिंह भी अपने पिता को राजनीति में गुरू मानते हैं. वे कई अवसरों पर कह चुके हैं कि पिता वीरभद्र सिंह की तरह ही वे जनसेवा करना चाहते हैं. परिवार में उत्सव की घड़ी हो या कोई पर्व मनाने की बात, पिता वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस पर उमडऩे वाला समर्थकों का मेला हो या फिर अन्य कोई मौका, विक्रमादित्य सिंह उनके आसपास नजर आते हैं. पिता वीरभद्र सिंह ने भी विक्रमादित्य को धीरे-धीरे और सहज भाव से राजनीतिक चाल चलने के गुरु मंत्र दिए हैं. फादर्स डे के मौके पर वीरभद्र सिंह के सियासी सफर पर भी नजर डालना जरूरी है.

युवा थे वीरभद्र सिंह, लाल बहादुर शास्त्री ने कहा राजनीति में आओ
हिमाचल के मुख्यमंत्री के राजनीतिक जीवन के पांच दशक की यात्रा की शुरुआत भी अचानक हुई. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रेरणा से वीरभद्र सिंह राजनीति में आए. वीरभद्र का इरादा अध्यापन करने का था. बुशहर रियासत के इस राजा ने आरंभिक स्कूली शिक्षा शिमला के विख्यात बिशप कॉटन स्कूल से हुई. उसके बाद दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए (आनर्स) की डिग्री हासिल की. अध्ययन के बाद वे लाल बहादुर शास्त्री की सलाह पर 1962 के लोकसभा चुनाव में खड़े हो गए. महासू सीट से उन्होंने चुनाव जीता और तीसरी लोकसभा में पहली बार सांसद बने. अगला चुनाव भी वीरभद्र सिंह ने महासू से ही जीता. फिर 1971 के लोकसभा चुनाव में भी वे विजयी हुए.

यही नहीं, वीरभद्र सिंह सातवीं लोकसभा में भी सदस्य थे. उन्होंने 1980 का लोकसभा चुनाव जीता. अंतिम लोकसभा चुनाव उन्होंने मंडी सीट से वर्ष 2009 में जीता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बने. इस तरह वीरभद्र सिंह पांच बार सांसद रहे. वे पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में वर्ष 1976 में पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री बने. फिर 1982 में उद्योग राज्यमंत्री का पदभार संभाला. वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वे यूपीए कैबिनेट में इस्पात मंत्री बने. बाद में उन्हें केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम इंटरप्राइजेज मंत्री बनाया गया.

पांच दशक का राजनीतिक करियर, छह बार संभाला मुख्यमंत्री पद
वीरभद्र सिंह केंद्र की राजनीति में बेशक सक्रिय रहे, लेकिन उनका अधिकांश राजनीतिक जीवन हिमाचल की राजनीति के इर्द-गिर्द घूमता रहा है. वे अक्टूबर 1983 में पहली बार विधानसभा चुनाव की जंग में विजयी रहे. यह उपचुनाव था. उसके बाद वे जनरल इलेक्शन में 1985 में रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से जीते. फिर उनकी चुनावी कर्मभूमि रोहड़ू रही. यहां से वे लगातार चुनाव जीतते रहे. कुल पांच दफा वे रोहड़ू से निर्वाचित हुए. पहली बार उन्होंने 8 अप्रैल 1983 को सीएम का पदभार संभाला. वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव उन्होंने शिमला (ग्रामीण) सीट से जीता और छठी बार 25 दिसंबर 2012 को सीएम बने. वे एक विधानसभा चुनाव हार भी चुके हैं. वीरभद्र सिंह 1988 से 2003 तक हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष रहे. वे चार दफा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी विराजमान रहे.

वीरभद्र में एकसाथ कई गुण
वीरभद्र सिंह की कार्यक्षमता सभी को हैरान करती है. सीएम रहते हुए आखिरी बार बजट सत्र में वीरभद्र सिंह ने चार घंटे तक लगातार अंग्रेजी में बजट भाषण दिया था. उस दौरान उन्होंने एक आशार के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज कसा और कहा-

मेरा यही अंदाज जमाने को खलता है
इतनी मुश्किलों के बाद ये आदमी सीधा कैसे चलता है।।

उस दौरान वीरभद्र सिंह ने ये भी कहा था कि अभी इतना लंबा भाषण देने के बाद वे विधानसभा से मालरोड तक दौड़ लगा सकते हैं. वीरभद्र ने हिमाचल की राजनीति को गहरे तक प्रभावित किया है. वे कुशल प्रशासक माने जाते हैं. विरोधी भी उनकी प्रशासनिक कुशलता के कायल हैं. अफसरशाही भी वीरभद्र सिंह के तेवर पहचानती है. सचिवालय में सभी इस बात को जानते हैं कि वीरभद्र सिंह की नोटिंग का क्या अर्थ है.

वीरभद्र सिंह अध्ययन के भी शौकीन हैं. वे साहित्य में भी गहरी रुचि रखते हैं. उन्होंने प्रदेश के निर्माता और पहले सीएम डॉ. वाईएस परमार के साथ लंबे समय तक काम किया है. हिमाचल की राजनीति की गहरी समझ रखने वाले डॉ. एमपीएस राणा के अनुसार वीरभद्र सिंह का पांच दशक का राजनीतिक जीवन इस बात का गवाह है कि इस शख्स ने कैसे यहां के सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक जीवन को प्रभावित किया है. चूंकि कांग्रेस लंबे समय तक हिमाचल की सत्ता में रही है और उसमें से भी अधिकांश समय वीरभद्र सिंह सीएम रहे हैं, ऐसे में प्रदेश के विकास का काफी श्रेय उन्हें जाता है. वीरभद्र सिंह अपने बेबाक बयानों के कारण भी चर्चा में रहे हैं. यही वो खूबियां हैं जो विक्रमादित्य सिंह को सीख कर अपने राजनीतिक जीवन में उतारनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details