हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग

34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में रविवार की शाम को मुख्य चौपाल में फैशन शो के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की परम्परागत पहनावे के अलग-अलग रंगों को दर्शाया गया.

fashion show in surajkund mela faridabad
मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग

By

Published : Feb 9, 2020, 11:44 PM IST

शिमला/फरीदाबाद: अंरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में मशहूर फैशन डिजाइनर रितू बेरी की अगुवाई में 15 से अधिक मॉडल ने हिमाचल प्रदेश की प्राचीन व परम्परागत वेशभूषा का जलवा रैंप पर दिखाया. फैशन शो में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के सांसद सुरेश कश्यप ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर शो का शुभारंभ किया.

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, पर्यटन निगम के निदेशक विकास यादव, सूरजकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून, एसीपी डॉ. अर्पित जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वीडियो रिपोर्ट

पर्यटकों से खचाखच भरी मुख्य चौपाल में मशहूर फैशन डिजाइनर रितू के निर्देशन में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों की वेशभूषा का जलवा बिखेर. पर्यटकों ने हर मॉडल द्वारा हिमाचली वेशभूषा के पदर्शन पर जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत कर हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ेंः- घरेलू हिंसा से परेशान मेजर ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल

फैशन शो के माध्यम से 15 मॉडल ने 40 से अधिक हिमाचल पहनावे की खूबसूरती का पदर्शन करते हुए हर किसी का मन मोहा. आधुनिकता की चकाचौंद में हिमाचल प्रदेश की परंपरागत पहनावे की रोशनी में चौपाल में मौजूद पर्यटकों ने खूब सराहा.

मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सूरजकुंड मेले में हिमाचल प्रदेश की प्राचीन सभ्यता व वेशभूषा का प्रदर्शन सराहनीय है. इसके लिए फैशन शो की अगुवाई कर रही फैशन डिजाइनर बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को सभ्यता से रूबरू करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः- रहस्य: इस हाथी की कब्र पर जाते ही चर्म रोग और बुखार से मिलता है छुटकारा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details