हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, किसानों-बागवानों के खिले चेहरे

जिला में देर रात लगातार बारिश होने पूरे जिला में ठंड शुरू हो गई है. वहीं, किन्नौर की पहाड़ियों में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फ भी गिरी. जिला के छितकुल, रकछम, कुनोचारनग में ठंड शुरू हो गई है.

Rain starts at midnight in Kinnaur
किन्नौर में बारिश शुरू

By

Published : Jul 12, 2020, 1:34 PM IST

किन्नौरः प्रदेश भर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बारिश शुरू होने के साथ ही जहां मैदानी इलाके में लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है. जिला में देर रात लगातार बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, जिला के बागवानों व किसानों को भी आगामी दिनों में सिंचाई से निजात मिली है. जिला में बारिश होने से प्राकृतिक जल स्त्रोत भी जगह-जगह पर निकलने शुरू हो रहे है, जिससे आने वाले गर्मी के दिनों में लोगों को पीने के पानी की कमी नहीं होगी.

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व अन्य बाजारों में काफी गर्मी हो गई थी. इसके चलते लोग हल्के कपड़ों में बाजारों में घूमते नजर आ रहे थे, लेकिन देर रात लगातार बारिश होने पूरे जिला में ठंड शुरू हो गई है. वहीं, किन्नौर की पहाड़ियों में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फ भी गिरी. जिला के छितकुल, रकछम, कुनोचारनग में ठंड शुरू हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जिला के इन क्षेत्रों में इन दिनों ओगला, फाफड़ा नामक फसल अपने प्रथम चरण पर है ऐसे में बारिश की काफी जरूरत थी, जिससे इन फसलों को नमी के साथ फसलों की बढ़ोतरी में भी यह बारिश काफी सहायक होती है.

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों बारिश से नहीं मिलेगी राहत. मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत.

ये भी पढ़ें :नाहन में दमकल विभाग ने किया प्राकृतिक जल के प्रयोग का सफल परीक्षण, अग्निकांड में होगा सहायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details