किन्नौरः प्रदेश भर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बारिश शुरू होने के साथ ही जहां मैदानी इलाके में लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों और बागवानों को भी राहत मिली है. जिला में देर रात लगातार बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, जिला के बागवानों व किसानों को भी आगामी दिनों में सिंचाई से निजात मिली है. जिला में बारिश होने से प्राकृतिक जल स्त्रोत भी जगह-जगह पर निकलने शुरू हो रहे है, जिससे आने वाले गर्मी के दिनों में लोगों को पीने के पानी की कमी नहीं होगी.
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व अन्य बाजारों में काफी गर्मी हो गई थी. इसके चलते लोग हल्के कपड़ों में बाजारों में घूमते नजर आ रहे थे, लेकिन देर रात लगातार बारिश होने पूरे जिला में ठंड शुरू हो गई है. वहीं, किन्नौर की पहाड़ियों में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फ भी गिरी. जिला के छितकुल, रकछम, कुनोचारनग में ठंड शुरू हो गई है.