शिमला: प्रदेश में बारिश का मौसम शुरू होते ही छोटे बच्चों में वायरल बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आईजीएमसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी सूद ने छोटे बच्चों के बचाव के लिए सुझाव दिए हैं.
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी सूद ने बताया कि अस्पताल में रोज दर्जनों परिजन अपने छोटे बच्चों को लेकर इलाज के लिए आते हैं, जिसमें से बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी-दस्त से ग्रस्ति बच्चे ज्यादा होते हैं. उन्होंने कहा कि बरसात में स्क्रब टायफस होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में परिजनों द्वारा छोटे बच्चों का ख्याल रखना जरूरी है.
अश्वनी सूद ने बताया कि स्क्रब टायफस बारिश के समय हरी घास में एक सफेद रंग का कीटाणु होता है, जिसके काटने से स्क्रब टायफस होता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे या बुजुर्ग को स्क्रब टायफस होता है, तो उसको तुरंत अस्पताल में जांच करवानी चाहिए, ताकि मरीज का इलाज जल्द किया जा सके.